रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
आज मंगलवार सुबह प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों में कुकी जनजाति के तीन लोगो को गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक हमला कॉगगुई इलाके में इरेंग और करम वैफेई गावो के बीच हुआ जिसमे कुछ अज्ञात लोगो ने ग्रामीणों पर गोलिया चलाई और एक बार फिर और एक फिर माहौल तनाव में व्याप्त हो गया हैं। इस मौके पर राज्य अब भी बड़ी संख्या में केंद्रीय अधर्सैनिक बल तैनात हैं यह गांव पहाड़ो में स्थित हैं और यह जनजातिये लोगो का समुदाय निवास करता हैं हिंसा आज सुबह 7 बजे की हैं जानकारी के मुताबिक यह घटना मारे गए तीनो लोग कुकी जो समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इस हिंसा में 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और अभी भी छिटपुट हिंसा जारी हैं।
सूत्रों द्वारा बीते पिछले महीने की यह बात सामने संज्ञान में आई की उग्रवादी पुलिस और अधर्सैनिक वालो की ड्रेस जुटाने में लगे हैं और उनके भेष में निर्दोषो पर हमला करने की प्लानिंग में हैं।
इधर प्रदेश भाजपा के 23विधायकों ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पास किया और 10कुकी MLA S के खिलाफ कार्यवाई की मांग की भाजपा विधायकों ने प्रस्ताव को लेकर सीएम एन बिरेन सिंह से भी मुलाकात की।
23 भाजपा विधायकों द्वारा संकल्प
मणिपुर हिंसा को लेकर भाजपा विधायकों द्वारा एक प्रस्ताव जिसमे यह लिखा था की “जल्द ही दिल्ली जकर केंद्र सरकार से मणिपुर संकट का हल निकलने की चर्चा करेंगे। लेकिन मणिपुर सीएम बीरेन सिंह ने प्रस्ताव पर हस्ताझर नहीं किए।