रिपोर्ट – श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
शाहाबाद। पालिका प्रशासन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा हैं। खुले में कूड़ा जलाने पर रोक के बाबजूद पालिका कर्मी सड़कों पर लगे कूड़े के ढेर में आग लगाकर जला रहे हैं। पालिका कर्मी सरेआम एजीटी के नियमों की अवहेलना करते हुए प्रदूषण फैलाकर नगरवासियों को बीमार करने में लगे हैं,शनिवार को पालिका कर्मियों ने कूड़ा उठाने बाली गाड़ी में कूड़ा उठाने के की बजाय सड़क पर पड़े कूड़े के ढेर में लगी आग लगा दी, कूड़े के ढेर में आग से उठता धुआँ फैलने लगा। वहां से निकल रहे कुछ राहगीरों इस पर नाराजगी भी जाहिर की। दरअसल एनजीटी के नियमों में खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रतिमाह बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए जाते हैं, बावजूद इसके शाहाबाद कस्बे में खुलेआम नियमों की एनजीटी के नियमों धज्जियां उड़ाकर प्रदूषण फैला रहा है।
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश का पालन न करने वालों से जुर्माना वसूलने का प्रावधान है, लेकिन शाहाबाद पालिका में एनजीटी के आदेश की अवहेलना की जा रही है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी खुलेआम सड़क पर कूड़ा जलाकर एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। शनिवार को सुबह महुआटोला में रायल मैरिज लान के पास सफाईकर्मियों ने कूड़े को एकत्र कर उसमें आग लगा दी। लोगों का कहना है कि इसी तरह पालिका के सभी 25 वार्डों में सुबह-सुबह झाड़ू लगाने के बाद कूड़े के ढेर में आग लगाई जा रही है। कूड़े में आग लगाने वाले सफाईकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही और न ही जुर्माना वसूल किया जा रहा है। इस तरह कूड़े में आग लगने से दिन भर धुआं उठता रहता है जिससे वातावरण प्रदूषित हो रहा है। यदि सफाईकर्मी इसी तरह कूड़े में आग लगाते रहे। तो किसी दिन बड़ा हादसा भी हो सकता है।