हरदोई में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर लगाया धांधली का आरोप !

संवाददाता पुनीत कुमार शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

विकासखंड टोडरपुर के ग्राम निजामपुर माजरा सैदपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पूनम पाल मनमाने तरीके से आंगनबाड़ी केंद्र चला रही है। जो बच्चों के लिए पोषाहार आता है हर महीने पर पूनम पाल 3 महीने में एक बार बच्चों को रिफाइंड दलिया चावल जिसमें आधे बच्चों को बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों गर्भवती और धात्री महिलाओं को हर मांह राशन का वितरण किया जा रहा है इसमें गेहूं का दलिया चना की दाल और सोयाबीन रिफाइंड का वितरण होता है।और आधे ऐसे ही छूट जाते हैं शिव कुमारी, श्रीकांत मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, कंचन , मंजू ,रेखा , प्रेम ,सुरेश लोधी ने आरोप लगाया है। पूनम पाल के पति संजू से हमने कई बार कहा कि हमारे बच्चे को रिफाइंड दलिया चावल वितरण करें मगर मेरी एक न सुनते हुए हमें भगा दिया और शिवकुमारी ने यह भी बताया है शाम को 6:00 बजे बांटने आते हैं बिना सूचना के गांव में किसी को सूचना न मिलने से आधे बच्चे छूट जाते हैं सरकार नवजात शिशुओं के लिए बहुत कुछ कर रही है मगर यहां आंगनबाड़ी केंद्र पूनम पाल कभी वितरण भी नहीं करने आती हैं उनके पति संजू मंनमाने तरीके से वितरण किया जाता है। गांव पर किसी को सूचना नहीं मिलती शाम को आते हैं चुपके से निकल जाते हैं।

गांव में जो बच्चे छूट जाते हैं उन्हें दोबारा राशन देने कभी नहीं आते जबकि आंगनबाड़ी केंद्र को हर महीने राशन दिया जाता है । बच्चों के लिए आखिर कर या राशन कहां जाता है इस बार रिफाइंड भी नहीं दिया गया इस बार बहुत से लोग छुटे हुए हैं हर महीने का राशन तीन महीने में क्यों वितरण किया जा रहा है यह सोचने वाली बात है सरकार की तमाम कोशिशें के बावजूद नहीं सुधर रहे आंगनबाड़ी केंद्र पूनम पाल देखते हैं इस खबर पर शासन और प्रशासन क्या जांच बैठता है या नहीं या कागजों में ही कार्रवाई होती रहेगी बाल विकास परियोजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत बच्चों गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को हर मांह राशन का वितरण करने को दिया जाता है क्या यही है योगी सरकार।