फतेहपुर न्यूज़ : फतेहपुर सीकरी में रेलिंग से नीचे गिरकर फ़्रंसीसी महिला की मौत !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

1 – घंटे भर बाद आई एम्बुलेंस , नहीं मिला समय से इलाज।
2- अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।
3 – फ़्रंसीसी परिवार का रो – रोकर बुरा हाल।

देश विदेश में इण्डिया राइजिंग का दावा करने वाली सरकार चाहे कितनी भी डींगे मार ले लेकिन आपातकालीन स्थितयों से निपटने में आज भी हम बहुत पीछे हैं। इसका जीता जगता उदहारण आज फतेहपुर सीकरी में उस वक्त देखने को मिला जब एक विदेशी महिला स्मारक की नौ फिट ऊंची रेलिंग से नीचे गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई। दर्द से घंटे तक तड़पती विदेशी महिला को एम्बुलेंस की सुविधा भी नहीं मिली। घंटे भर की देरी के बाद जब एम्बुलेंस आई तब महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार फ़्रांस से २० लोगो का दल आगरा घूमने के लिए आया था। आज यह लोग फतेहपुर सीकरी देखने के लिए आये हुए थे। कमजोर रेलिंग की वजह से फ़्रंसीसी युवती का बेलेंस बिगड़ गया और वह नौ फिट की ऊंचाई से नीचे आ गिरी। ऊपर से गिरने के बाद वह दर्द से तड़पती रही लेकिन उसे किसी भी प्रकार की मेडिकल रिलीफ नहीं मिली। एक घंटे बाद जब उसे एम्बुलेंस ने द्वारा आगरा के एस. एन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने कारण उसे रेनबो हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया। रेनबो के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेनबो हॉस्पिटल के जी . एम . राकेश आहूजा ने बताया की जब फ़्रंसीसी महिला को इलाज के लिए जब यहाँ लाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी।

विदेशी महिला की मौत ने आज एक बार फिर से समूचे सिस्टम को कटघरे में खड़ा कर दिया हैं। अपने आपको विश्व गुरु घोषित करने वाली सरकार के सामने इस विदेशी महिला की मौत ने कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। स्मारक की रेलिंग कमजोर कैसे पाई गई हैं। क्या फतेहपुर सीकरी का रखरखाव करने वाली टीम इस मौत की जिम्मेदार नहीं हैं अगर समय से इस विदेशी महिला की इलाज मिल जाता तो उसे बचाया जा सकता था। मतलब मेडिकल सिस्टम आज भी पहले की तरह ही लचर हैं। इस जैसे न जाने कितने सवाली से हमारी साख को बट्टा लगाया जाएगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।