समाधान दिवस में डीएम-एसपी ने सुनी फरियाद !

पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

हरियावां। समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। डीएम ने शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को हरियावां थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम मंगला प्रसाद व एसपी केशव चंद्र गोस्वामी ने क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। राजस्व विभाग और पुलिस से संबंधित कुल चार शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर दो का निस्तारण कर दिया गया।

शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि थाना समाधान दिवस के दौरान प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लें और प्राथमिकता के आधार पर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही पुलिस अधीक्षक केशव गोस्वामी ने कहा राजस्व व पुलिस से संबंधित शिकायतों का निस्तारण आपसी सहमती से सुनिश्चित किया जाए। थाना समाधान दिवस के दौरान थाना प्रभारी विवेक वर्मा सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।