रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उप -विजेता रही। न्यूजीलैंड के बीच 5अक्टूबर को खेला जाना हैं। कीवी कप्तान केन विलियमसन लम्बे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट ने ये भी जानकारी दी हैं कि केन विलियमसन वर्ल्ड कप वॉर्म – अप मैच तो लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के पहले कप मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। हालांकि इससे पहले पकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाला वॉर्म -अप मैचों में हिस्सा लेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी पुष्टि कि हैं। कि आईपीएल 2023 के दौरान केन विलियमसन चोटिल हो गए थे। चोट इतनी गंभीर थी कि वर्ल्ड कप तक वापसी नहीं कर पाएगे। पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। विलियमसन ने तेजी से रिकवरी कि और वर्ल्ड कप स्कवड में शामिल भी हुए।
जानकारी के मुताबिक –
आज हैदराबाद में पकिस्तान के खिलाफ होने वाले वॉर्म -अप मैच में विलियमसन केवल एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। और सोमवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भी हिस्सा लेंगे। इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म -अप मैच में टॉम लाथम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम कमान संभालेंगे। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2023 में अपना अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ 1 अक्टूबर को खेलना हैं। इस मैच के साथ केन कि टीम में वापसी हो सकती हैं।