रिपोर्ट – शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई के जिला अस्पताल में भाजपा नेता अग्रवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें सभी मरीजों एवं तीमारदारों को फल वितरित किय गए जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष राम बहादुर सिंह टिंकू त्रिवेदी प्रियम मिश्रा प्रदीप पाठक अमित दीक्षित आशीष सोलंकी दीपक मिश्रा सुशील गुप्ता देश दीपक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
देश की राजनीति में जिले की पहचान बनाने वाले पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नरेश समर्थकों ने वृद्ध आश्रम में पहुंच कर वस्त्र और आवश्यकता अनुरूप दवाइयां और खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए इस दौरान उनके दीर्घायु होने की कामना की गई।
इस दौरान वृद्ध आश्रम मे रह रही वृद्ध महिलाओं को साड़ी और अंतः वस्त्र प्रदान किए गए तथा पुरुषों को उनके वस्त्र दिए गए नरेश समर्थको ने वृद्ध आश्रम में रह रहे लोगों की आवश्यकता के अनुसार उन्हें उनकी दवाइयां भी वितरित की इससे पहले वृद्ध आश्रम में प्रवास कर रहे वृद्ध ने केक काटा। आश्रम के सभी वृद्धो को केक खिलाई गई।
सभी वृद्ध लोगों ने हरदोई के लाल की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान हरदोई के प्रमुख व्यवसायी प्रकाश गुप्ता , अभय अग्रवाल , राजेश गुप्ता पप्पू , महेश चंद्र गुप्ता डब्लू, राजीव गुप्ता , भावना गुप्ता , मनीषा पांडे , अंजली गुप्ता, आशीष पांडे , रितेश मिश्रा , भगवान शरण गुप्ता , उमंग गुप्ता ,अभय गुप्ता, प्रियम सिंह , नितेश डिमरी , आलोक गुप्ता , सतीश गुप्ता समेत पीके गुप्ता मौजूद रहे।