पीएम मोदी ने लेह में किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग “जोजिला” का शिलान्यास
May 19, 2018Comments Off on पीएम मोदी ने लेह में किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग “जोजिला” का शिलान्यास
Reviews
- पीएम मोदी ने लेह में किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग "जोजिला" का शिलान्यास 1
- "जोजिला" का शिलान्यास 2
- पीएम मोदी ने लेह में किया एशिया की सबसे बड़ी सुरंग2
-
1
Score
नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेह में एशिया की सबसे बड़ी सुरंग 'जोजिला टनल' का लोकार्पण कर दिया है। श्रीनगर कारगिल लेह नेशनल हाईवे पर 11,578 फीट ऊंचाई पर 14.5 किलोमीटर लंबी जोजिला टनल का निर्माण करीब 7000 करोड़ की राशि से होगा। इससे बनने से कारगिल तक सड़क संपर्क पूरे साल बहाल हो जाएगा। रणनीतिक तौर पर टू-लेन जोजिला सुरंग परियोजना सेना के लिए यह सुरंग काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। 14.2 किमी लंबी इस सुरंग के निर्माण पर करीब 6,800 करोड़ की लागत आएगी। परियोजना को पूरा करने के लिए सात वर्ष का लक्ष्य तय किया गया है।
Previous Postआइये जाने वाजाहचल फॉल्स के बारे में
Next Postकांग्रेस को बड़ा झटका, गवर्नर ने बीजेपी के केजी बोपैया को बनाया प्रोटेम स्पीकर