आशीष श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स ( ब्यूरो चीफ )
कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के परेवाटाड़ ग्राम सभा में बंदर के आतंक से पूरा क्षेत्र परेशान है। बंदर अब तक छह से अधिक लोगों को काट चुका है। बंदर के डर से गांव से गुजरने वाला रास्ता भी बंद हो गया है। जबकि ग्रामीण बंदर के डर से घर में छुप के रह रहे हैं।
अराजक तत्वों द्वारा बंदर को भांग का गोला खिलाकर बनाया गया पागल :
अगर ग्रामीणों की माने तो बंदर को कुछ अराजक तत्व द्वारा भांग का गोला (मोदक) किसी चीज में मिलाकर खिला दिया गया। जिससे बंदर का नर्वस सिस्टम डाउन हो गया। नतीजा यह की वह पागल हो गया। जो भी लोग उसके सामने पड़ते हैं उसे विधिवत काटता है। जिसकी सूचना वन विभाग टीम को दे दी गई है।
खेत की तरफ टहलने जा रही महिला के सिर में काटा:
सुबह खेत की तरफ टहलने जा रही बुजुर्ग 65 वर्षीय महिला मुस्लमा खातून को बंदर ने धक्का दे दिया जो दीवाल से टकराकर बुरी तरह घायल हो गई और बंदर बुजुर्ग के शिर में काट लिया। लोगों के शोर मचाने तथा डंडा आदि लेकर दौड़ाने पर बंदर वृद्धा को छोड़कर भाग गया। गम्भीर रूप से घायल वृद्धा को ईलाज के लिए तत्काल कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरो ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
चारपाई पर बैठे व्यक्ति के पैर में काटकर भागा बंदर:
रफीउल्लाह घर के बाहर चारपाई पर बैठे थे तभी बंदर दौड़ते हुए आया और उनके पैर में काटकर भाग लिया। जिनका इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया भेजा गया।
सबसे ज्यादा बाइक सवारों को बना रहा है बंदर अपना निशाना:
बंदर सबसे ज्यादा चपेट बाइक सवारों पर कर रहा है। बाइक सवारों को देखते ही आग बबूला होकर उनके ऊपर ही कूद जा रहा है। कयामुद्दीन बाइक लेकर उसी रास्ते से डरते हुये गुजर रहे थे तभी पेड़ से उनके ऊपर ही बंदर कूद गया जिसमें बाइक लेकर गिर गये उन्हें काफी से चोट लगी लेकिन बंदर उनके हाथ में काटकर चलते बना। बद्री भी किसी काम से बंदर से डरते हुए रास्ते से गुजर रहे थे अचानक बंदर उनको भी अपना निशाना बना लिया।
गांव में पसरा है सन्नाटा सभी इलाज हो रहा जिला अस्पताल में:
बंदर के आतंक से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। लोग अपने घरों में दुबके पड़े हुए हैं। जबकि वहीं बंदर द्वारा काटे गए लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया में चल रहा है। वन विभाग को बंदर पकड़ने की सूचना दे दी गई है। वन विभाग द्वारा बंदर पकड़ने की व्यवस्था की जा रही है।