यूपी न्यूज़ : आम जनता की शिकायत निपटाने में कुशीनगर जिला की पुलिस बनी नंबर वन !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स

यूपी कुशीनगर पुलिस को पूरे प्रदेश स्तर पर एक बार पुनः आईजीआरएस निस्तारण में नंबर 1 बनने का गौरव प्राप्त हुआ! सितंबर महीने में जिले की पुलिस को सर्वाधिक अंक 115 में से 115 अंक प्राप्त हुआ। जबकि एसपी कार्यालय स्तर पर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जिले के सभी पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा,कि पुलिस कर्मियों के सहयोग एवं मदद से जिले की पुलिस में नंबर 1 रही जो की गौरव की बात है।

उन्होंने बताया कि पिछले 6 माह में 2005 मामलों का निस्तारण किया गया है। वहीं कार्यालय स्तर से 671 मामलों की फीडिंग का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 742 मामलों का फीडिंग किया गया है। एस पी,कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया कि अगस्त और सितंबर लगातार 2 महीने में आईजीआरएस निस्तारण में कुशीनगर पूरे प्रदेश में नंबर 1 रही जो एक गौरव वाली बात है। इस सफलता में सभी पुलिस कर्मियों का सहयोग रहा हैं। इसमें सभी पुलिस कर्मियों को बहुत-बहुत बधाई।