शाहाबाद में श्री रामलीला मेला मोहल्ला पठकाना में 87वें वर्ष के भव्य रामलीला मेले का उद्घाटन !

रिपोर्ट – श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई में श्री रामलीला मेला मंच मोहल्ला पठकाना पर प्रतिष्ठापित राम दरबार सहित भक्त हनुमान और ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी बड़खर बाबा की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ 87वें वर्ष की रामलीला का शुभारम्भ हुआ। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने सम्पूर्ण श्रद्धा एवं भक्तिभाव से द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। तदुपरांत समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू समेत संरक्षक डॉ0मुरारीलाल गुप्ता, आदि ने मंच पर प्रतिष्ठापित प्रतिमाओं का पूजन कर पुष्पवर्षा की।

उद्घाटन के उपरांत मुमुक्ष आश्रम से मंच पर उपस्थित टीम ने मनभावन संगीतमय सुंदरकांड पाठ जैसे ही शूरू किया वैसे ही संपूर्ण वातावरण अत्यन्त रमणीक एवं भक्तिमय हो गया और रामलीला मैदान में विराजमान सबकेसब भक्तगण भावविभोर होकर अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर तालियां बजाने लगे। तालियों की तड़तड़ाहट के मध्य मंत्रमुग्ध भक्तगण हनुमानभक्ति में खोते गए और पूरी भक्तिभावना से ओतप्रोत होते गए। भक्तों की भावभंगिका से असीम आनन्द की अनुभूति हो रही थी। सुन्दर काण्ड पाठ के अंत में हनुमान चालीसा का शुद्ध सर्वप्रिय उच्चारण भक्तगणों ने एक स्वर से किया। और फिर मुख्य अतिथि के अभिभाषण के तदन्तर समिति अध्यक्ष का अभिभाषण सभी श्रोतागणों ने श्रवण किया और दोनों के विद्वतापूर्ण वक्तव्य की भूरि भूरि सराहना की।

अंततोगत्वा आरती के उपरांत मुमुक्ष आश्रम से पधारे युवा अतिथि ने अपने एक भजन के माध्यम से समस्त श्रोताओं की पुलकावलि बढ़ा दी और उसके बाद समस्त श्रोताओं समेत समस्त अतिथियों ने रामलीला मैदान से विदा ली और अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। इसी बीच मुख्य अतिथि उपरोक्त द्वारा अपनी स्वरचित धार्मिक पुस्तक सुन्दर काण्ड पर आधारित सीता भक्ति की खोज का निशुल्क वितरण किया गया। पुस्तक के रचयिता डॉ0 सत्यप्रकाश मिश्र इसी इलाके के मूल निवासी और पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक हैं। उपरोक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित पप्पू ने देते हुए बताया कि समिति सभी कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।