हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र में नाले में बरामद हुई युवक की लाश – पुलिस पहुंची मौके पर !

शिवधीश त्रिपाठी ब्यूरो
रीडर टाइम्स न्यूज़

ताजा मामला हरदोई जिले के कोतवाली क्षेत्र का है। जहां आज दोपहर 2:00 बजे के आसपास बसंत लीला होटल के सामने स्थित गवर्नमेंट इंटर कॉलेज के पड़ोस में जो नाला गंदगी निकालने के लिए बनाया गया है अचानक उसे नाले में एक व्यक्ति ने युवक की लाश को दिखा मौके पर पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस ने सफाई कर्मियों की माध्यम से नाले में पड़ी हुई लाश को बाहर निकलवाया एवं विधिक कार्रवाई के लिए अपने साथ ले गए। बरामद हुई लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की लाश लगभग एक सप्ताह की पहले की हो सकती है। पुलिस ने अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया है पोस्टमार्टम के बाद ही या क्लियर हो पाएगा की इसकी हत्या कब की गई और क्यों की गई यह अब जांच का विषय है।