रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के साथ पानी की बौछारें
अचानक मौसम में हुए इस बदलाव से तापमान में हुई गिरावट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मौसम में रोज की अपेक्षा काफी बदलाव देखा गया है। पश्चिमी यूपी के तमाम हिस्सों में आज धूल भरी आंधी देखी गई जिसमें दिन में भी लोगों को अंधेरे का एहसास हुआ। सड़क पर चलने वाली गाड़ियों को दिन में भी हेडलाइट जलाकर काम चलाना पड़ा। आंधी के बाद तेज बौछार के साथ बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। सहारनपुर में तेज बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त देखा गया मौसम में हुए अचानक बदलाव से लोगों ने आने वाली ठंड का एहसास किया। मेरठ में भी तेज आंधी के बाद बारिश ने सबको सराबोर कर दिया। बिजनौर में आंधी और पानी ने दिन में अंधेरा कर दिया जिससे लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलने पर मजबूर होना पड़ा। नवरात्रि की तैयारी के चलते बाजार में काफी भीड़भाड़ देखी जा रही है ऐसे में अचानक हुई बारिश की वजह से घर में खरीदारियों पर फर्क पड़ा है।
आज लखनऊ में भी सुबह से उमस के साथ बदली छाई है । लखनऊ में तापमान 33 डिग्री के आस-पास बना हुआ है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार किसी भी समय हल्की बारिश अलग-अलग इलाकों में देखी जा सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी दिखाई पढ़ रहा है। इस वक्त उत्तरी भारत में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है एक पहाड़ों पर और दूसरा मैदानी इलाकों पर है जिसका असर बारिश के रूप में देखा जा सकता है आने वाले हफ्ते में मैदानी इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है इससे मौसम में तेज बदलाव के साथ ठंड की आमद दिखाई पड़ेगी।