रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था रोटरी क्लब कुशीनगर ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 92वीं जयंती पर उनकी स्मृति में एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन कसया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में किया। इस कार्यक्रम में अशोक प्रजाति के 20 पौधे लगाए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल रहे। उन्होंने डॉक्टर कलाम के विचारों के महत्व को बताते हुए, उनके विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान को याद किया।
रोटरी क्लब कुशीनगर के अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि इस पौधारोपण कार्यक्रम के माध्यम से हम डॉ. कलाम के राष्ट्र के प्रति समर्पण को याद करते हैं। चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि मिसाइल मैन डॉ कलाम की जयंती पर यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर के सौंदर्यिक और पौधारोपण के माध्यम से समुदाय के सामाजिक और पर्यावरणिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद कुशीनगर के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार, रोटरी के अध्यक्ष वाहिद अली, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह , उपाध्यक्ष दिनेश यादव , कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी , निदेशक अमित श्रीवास्तव, सहसचिव अखिलेश शर्मा , रक्तदान संयोजक विजय कृष्ण द्विवेदी , डॉ. सुनील सिंह , चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष पाण्डेय, दिनेश तिवारी भोजपुरिया , आदिल खान सहित कई प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।