रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
सपा नेता आजम खान पर आयकर विभाग का शिकंजा कसता ही जा रहा हैं। हलाकि अब जौहर यूनिवर्सिटी में सीपीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराने के बाद शुक्रवार को आजम के करीबी ठेकेदारों के यहा आयकर की छापेमारी शुरू हो गई हैं। आज रामपुर में आजम खान के दो क़रीबो ठेकेदारों के घर आयकर टीम पहुंच गई और वही से छानबीन शुरू कर दी हैं। वही आजम खान क़ानूनी शिकंजे में कसते ही जा रहे हैं। आयकर की छापेमारी से आजम खान व करीबियों में हड़कम मंच गया हैं।
सूत्रों के मुताबिक – पिछले बीते दिनों में यहा छापेमारी आजम खा के घर से शुरू हुई थी। लेकिन धीरे – धीरे कई सुरागों को खंगालते हुए अब जौहर यूनिवर्सिटी में कानपूर से सीपीडब्ल्यूडी की टीम को लाकर आयकर अधिकारियो ने विवि में भवनों के निर्माण पर हुए खर्च को लेकर कहा हैं। वही शुक्रवार को आयकर विभाग ने दो टीमें गठित रामपुर पहुंच गई। वही एक टीम घेर नज्जू खा में पहुंची तो सिविल कस्ट्रक्शन के बड़े ठेकेदार असद के यहां छापामारी की तो दूसरी टीम ने पूर्व सभासद फरहत खा के माला रोड स्थित आवास पर भी छापेमारी की।
इस छापेमारी से ये भी पता चला की – आजम के जौहर विश्व विघालय में 800 करोड़ से ज़्यादा खर्च हुआ हैं। यहां टीम के आंकलन से कही ज़्यादा हैं। मुरादाबाद और कानपूर लखनऊ , मूल्यांकन करने रामपुर पहुंची आयकर टीमों ने अपना कार्य पूरा कर लिया।