आशीष श्रीवास्तव
रीडर टाइम्स न्यूज़ ( ब्यूरो चीफ )

अहिरौली थाना परिसर में पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में खड़ी, लावारिस, जप्त गाड़ियों की नीलामी की गई । जो पिछले कई वर्षों से थाना परिसर में जमा थे। इनमें पांच दो पहिया वाहन एक टेंपो की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हुई। जो आज सोमवार को हटा तहसीलदार धर्मवीर सिंह व थाना अध्यक्ष प्रकाश राय, वरिष्ठ लेखपाल प्रद्युम्न राव, दीवान वीरेंद्र यादव की देखरेख में शुरू हुई । इस वाहन नीलामी में लोगों ने मजिस्ट्रेट के सामने बढ़ चढ़कर बोली लगाई। जिसमें अपाची शैलेश सिंह बरौली 12100, होंडा शाइन सोनू सिंह बरसैना 65 00, डिस्कवर प्रमोद सिंह खोठा 5500 , पल्सर नगीना बरडीहा 5500 ,स्कूटी मानसिंह 5200 , टेंपो बैजनाथ मद्धेशिया 14, 7100 इन सब गाड़ीयों का लोगों द्वारा बोली लगाकर इतने रुपए मजिस्ट्रेट के समक्ष जमा करके गाड़ियों को अपने घर ले गए।