कुशीनगर : डीएम व एसपी ने छठ घाट त्योहार को लेकर किया राम धाम पोखर का निरीक्षण.

मनीष कुमार तिवारी
रीडर टाइम्स, कुशीनगर

जिलाधिकारी कुशीनगर उमेश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल द्वारा भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ पूजा के लिए मंगलवार को पडरौना के राम धाम पोखरी का छठ घाट के लिए निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर और नगर पालिका परिषद के अधिकारीयों से छठ पूजा पर श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में पूछताछ कर जानकारी ली गई। इनके द्वारा बताया गया इस दौरान यहां लगभग 50 हजार श्रद्धालुओं द्वारा पूजा किया जाता है । जिलाधिकारी ने पोखर की साफ सफाई के साथ कई आवश्यक निर्देश भी दिए ।

छठ पर्व में जनपद के सभी घाटों की साफ सफाई, प्रकाश की व्यवस्था, पानी यदि अधिक है तो रस्सी और बांस से घेरा बना दिया जाए , जिससे दुर्घटना न हो सके ‌। उनके द्वारा बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था जिला प्रशासन की व्यवस्था है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी सजक एवं तैयार रहे। उपजिलाधिकारी पडरौना महात्मा सिंह, नगर पालिका अधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी निरीक्षण में मौजूद रहे