तरुण अवस्थी ब्यूरो चीफ
रीडर टाइम्स न्यूज
सीतापुर / आचार्य नरेंद्र देव टीचर्स ट्रेनिंग पीजी कॉलेज सीतापुर के प्रोफेसर सुनील कुमार को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएसएसआर नई दिल्ली द्वारा “न्यू विजन का ट्राइबल एंपावरमेंट: स्ट्रैटेजिस ऑपच्यरुनिटीज और चैलेंज” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार हेतु अनुदान दिया गया है प्रोफेसर सुनील कुमार ने बताया की जनजातीय विषय पर आयोजित होने वाला जनपद सीतापुर एवं आसपास के जनपदों का यह पहला राष्ट्रीय सेमिनार होगा। प्रोफेसर सुनील कुमार की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक राम शंकर अवस्थी, अध्यक्ष के सी मिश्रा , प्राचार्य प्रोफेसर एसपी सिंह सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। ज्ञात हो की प्रोफेसर सुनील कुमार वर्तमान में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दी गई परियोजना “लखीमपुर खीरी की थारू जनजाति” विषय पर कार्य कर रहे हैं यह राष्ट्रीय संगोष्ठी सेमिनार फरवरी 2024 माह के द्वितीय सप्ताह के बाद आयोजित करना प्रस्तावित है। इसमें देश के विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों एवं कई प्रदेशों के विद्वानों, प्रोफेसर्स एवं शोधकर्ताओं की प्रतिभागिता होगी।