स्वास्थ्य उप केंद्र की धज्जियां उड़ा रहे कुछ भ्रष्ट अधिकारी

श्याम जी गुप्ता
रीडर टाइम्स न्यूज़

टोडरपुर सरकार ने स्वास्थ्य प्रथम उपचार के लिए हर ग्राम पंचायत के हर गांव में मिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य तेजी के साथ शुरू कराया था लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण मिनी स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया मिनी उपकेंद्र को बाहर की दीवारों पर रंगाई पुताई कर नया चमकाया गया है लेकिन अंदर से वही जर्जर दीवारें बड़ी-बड़ी झाड़ियां गंदगी की भरमार पड़ी है बाहर से चमक रहा है मामला ग्राम पंचायत के कोठिला का है जहां पर मिनी सामुदायिक उपकेंद्र की ऐसी जर्जर हालत है कि बाहर की दीवारों को रंगाई पुताई कर उसको चमका दिया गया है।वहीं के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यह सामुदायिक मिनी स्वास्थ्य उपकेंद्र सिर्फ दिखावा है, इस परिसर में ना तो कोई डॉक्टर आता है और ना ही कोई एनम आती है ना ही इसमें कभी कोई मीटिंग होती है सिर्फ इसकी खानापूर्ति की जा रही है इसमें व्यक्ति की बीमारी के इलाज के लिए परिसर में ऐसी कोई सामग्री उपलब्ध नहीं है जिससे ग्रामीणों का प्रथम उपचार किया जा सके हम ग्रामीण लोगों को इलाज के लिए बाहर अस्पताल ही जाना पड़ता है जब गांव के मिनी सामुदायिक उपकेंद्र पर कोई रहता ही नहीं है तो भला ग्रामीणों का इलाज कहां से हो पाएगा सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को कुछ भ्रष्टाचारियों ने भेंट चढ़ा दी है, एवं लाखों खर्च करने के बाबजूद भी इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर भटकना पड़ता है इन सभी समस्याओं की जानकारी देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोडरपुर अधीक्षक भी मुकर रहे हैं।