पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स
टोडरपुर बैखोफ लक्कड कट्टो ने प्रतिबंधित हरे महुआ के पेड़ों पर दिन में चलाया आरा वन विभाग को सूचना मिलने पर मौके पर जाकर टीम ने धर दबोचा दिन-दहाड़े कट रहे हरे पेड़,वन विभाग रेंजर आलोक शर्मा के निर्देशानुसार क्षेत्रीय वन दरोगा आशीष पाल व अरुण पाठक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ मौके पर पकड़ लिया है ब्रम्हांड को जीवन देने बाले हरे भरे पेडों को खत्म किया जा रहा है प्रतिबंधित काटन के पेडों पर बेहटा गोकुल पुलिस रही अनजान थानाक्षेत्र के अंतर्गत उमरौली में हरे भरे पेड़ों पर माता राम पुत्र भिकारी ने बिना वन विभाग की परमिट से व पुलिस की बिना जानकारी में काटे गये हरे पेड़ रेंजर आलोक शर्मा ने बताया कि लक्कड कट्टो को किसी भी तरीके से बक्सा नहीं जाएगा इन लोगों पर विधि कार्रवाई के साथ जुर्माना भी किया गया है।