हेयर कलर्स जो आप के हेयर को बनाए सुन्दर बिना किसी क्षति के

col इसी में बालों को कलर कराना तो एक जूनून सा बनता जा रहा है। हमारे घर में ऐसी कोई महिला नही होती है। जिसे अपने बाल कलर करने की होड़ नही होती है। इसीलिए हम सैलून में जाकर अपनी जेब ढीली करते है। लेकिन क्या आप यह बात जानते है कि जो कलर हम अपने बालों में यूज करते है वह हमारी स्किन के लिए कितना हानिकारक है।

कभी-कभी इस कलर से स्किन इंफेक्शन भी हो जाता है। साथ ही स्किन से संबंधित कई बीमारियां जन्म ले लेती है। हम अपनी खबर में कुए ऐसी घरेलू उपायों बता रहे है जिससे आप अपने बाल कलर कर सकती है साथ ही इससे कोई साइट इफेक्ट भी नही है। इससे आपके बाल खुबसूरत, चमकदार और घनें भी हो जाएगे। जानिए उन घरेलू उपायों के बारें में।

कॉफी

अगर आप अपने बालों में ब्राउन शेड के कलर में देखना चाहती है तो इसके लिए कॉफी से बेहतर कोई ऑप्‍शन नहीं होगा। इसके लिए आप इसे मेंहदी में डालकर या फिर पानी में कॉफी को मिलाकर कर बालों में लगाएं। और सुखने के बाद साफ पानी से धो लें।

चुकंदर और गाजर
बालों में बरगंडी कलर देना चाहती है तो गाजर का रस का रस ले। इसके बाद इसे कॉटन बॉल की सहायता से अपने बालों में अप्‍लाई करें। और एक घंटे बाद इसे साफ पानी से धो ले।