रीडर टाइम्स न्यूज़
शिवधीश त्रिपाठी

हरदोई जिले के नुमाइश मैदान में आयोजित हरदोई युवा महोत्सव के कार्यक्रम लगातार विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहा है युवा महोत्सव में अनेक राज्यों से आए दुकानदारों ने दुकान सजाकर इसमें चार चांद लगाने का काम किया है इसी कड़ी में कल देर शाम श्याम कीर्तन के माध्यम से हरदोई युवा महोत्सव में एक भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बाबा नीम करोली के महंत व टी-सीरीज कंपनी के गायको द्वारा पूरे हरदोई को कृष्णमय कर दिया गया। यही नहीं गायको ने जैसे ही भक्ति गीतों की शुरुआत की पूरा नुमाइश मैदान जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सारे भक्त राधा रानी के गानों पर झूम कर नाचने लगे।

हरदोई युवा महोत्सव पिछले 10 दिनों से अनेक कार्यक्रमों के द्वारा अपनी पहचान बनाता चला जा रहा है कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक सुमित श्रीवास्तव की पूरी टीम ने विधिवत तरीके से कार्यक्रम को संपन्न करवाया कानपुर से आई इस श्याम कीर्तन की टीम ने अपनी शानदार प्रस्तुति से हरदोईवाशियो का मन मोह लिया जिसमें प्रमुख रूप से अनूप सिंह मोनू, जय प्रताप सिंह नितेश सिंह, शोभित गुप्ता, संदीप सिंह आकाश आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।