शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स (ब्यूरो क्राइम)
वोटर चेतना महा अभियान के अंतर्गत सांसद हरदोई जयप्रकाश ने सांडी विधानसभा के विकास खण्ड अहिरोरी में शक्ति केंद्र डही के बूथ संख्या 383 व 384 पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया। सांसद ने कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता सूचियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता वोटर चेतना अभियान को मिलकर सफल बनायें। घर – घर जाकर उन सभी युवा लोगो के वोट बनवाने का प्रयास करे जो 01 जनवरी 2024 या उससे पूर्व अठारह वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुके है। ऐसे सभी लोगो के फार्म भरवाकर बीएलओ के माध्यम से उनके वोट बनवाए। उसके बाद सांसद ने ग्रामसभा डही के बूथों पर जाकर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया और सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को निर्देशित किया कि किसी का भी वोट छूटने न पाए। इपी रेशियो व जेंडर रेशियो को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाने का प्रयास करे। इस वोटर चेतना महा अभियान के अवसर पर अनिल पाल शक्ति केंद्र संयोजक अजय अवस्थी कमलेश तिवारी सभी बूथ अध्यक्ष धीरू सिंह डही प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा चंदन रस्तोगी पूरन लाल वर्मा आशुतोष मिश्रा सर्वेश वर्मा रामचंद्र आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।