रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
फिरोजाबाद के जंसराना के गांव खाड़ित स्थित बंजारों की बस्ती में आग लग गई। इसमें तीन मासूम जिन्दा जल गए। चूल्हे की आग से झोपडी में लगी आग में तीनो की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में 33 वर्षीय पिता सलीम भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं। वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहे हैं। अलाव की चिंगारी से तड़पड़ाते बच्चो की चीख -पुकार सुनकर पिता की नीद खुली। उन्होंने बच्चो को बचने की कोशिश की लेकिन उनकी आखो के सामने ही एक साल की बेटी और चार साल के बेटे ने दम तोड़ दिया।
आग की चपेट में आकर मारे गए बच्चो में वर्षीय अनीश तीन वर्षीय रेशमा और सात वर्षीय सामना शामिल हैं। जानकारी के अनुसार झोपडी में लगी आग देखकर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया और पिल्स की मदद से घ्याळो को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
परिवार का आरोप – परिवार को पीएम आवास योजना का लाभ मिला हुआ था। लेकिन तीसरी क़िस्त जारी नहीं होने से मकान अधूरा पड़ा हैं।