ब्यास मौर्य
रीडर टाइम्स न्यूज़
बघौली, हरदोई -थाना क्षेत्र के ग्राम सुन्नी में एक गाय लगभग 40फीट गहरे कुएं में गिर गयी जिसकी किसी को जानकारी न हो सकी ।और गहराई अधिक होने के कारण गाय की आवाज नहीं सुनाई दी जिसके कारण सनातन धर्म की पूज्य गौमाता तीन दिन तक कुएं में छटपटाती रही और बेचारी मरनी की कगार पर ही थी कि तीसरे दिन मोहल्ले में खेल रहे छोटे बच्चों की नजर कुएं में गिरी गाय पर पड़ी और बच्चों ने देरी न करते हुए लोगों को जानकारी दी। जिस पर सनातन धर्म के पवित्र प्रतीक गौमाता को बचाने में मोहल्ले तथा गांव के रहने वाले लोगों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 40 फीट गहरे कुएं से सकुशल निकाला। सरकार के गौरक्षा मिशन की तर्ज पर गाय के बचाव में धर्मेंद्र मौर्य पत्रकार , शिशपाल,उमाशंकर सक्सेना, देवेंद्र, जगदीश आदि लोगों की भूमिका रही।