रीडर टाइम्स न्यूज़
पुनीत शुक्ला
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त होती जा रही है उच्च अधिकारी प्राथमिक विद्यालयों की व्यवस्था सुधारने का नाम नही ले रहे है प्राथमिक विद्यालय में कई वर्षों से कोई निर्माण कार्य नही कराया गया है जिस विद्यालय स्थिति सुधर सके ऐसा ही मामला विकासखंड टोंडरपुर की ग्राम सभा गौरिया कपूरपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है जहाँ पर बच्चो का उज्जवल भविष्य खतरे में है यहां पर ना तो बच्चों के लिए पानी पीने की व्यवस्था है इंडिया मार्का हैंडपंप तो लगा है लेकिन खस्ता हालत है ज्यादा देर तक चलाने से बालू आ जाती है और ना ही विद्यालय में कोई साफ सफाई है न ही विद्यालय परिसर की चारो तरफ से कोई बाउन्डरी है, जिसमें विशैले जीव जन्तु ,कीडे मकोडे ,आवारा पशू ,आ जाते है पढ़ रहे बच्चो के साथ अनहोनी घटना को दावत दे रहे है चारों तरफ से गंदगी युक्त विद्यालय है जब विद्यालय ही सुरक्षित नहीं है तो बच्चों के उज्जवल भविष्य का उद्धार कैसे होगा अगर शिक्षा विभाग के अधिकारी लोग ऐसे ही लापरवाही बरते रहे तो कभी भी बच्चों पर अनहोनी घटना हो सकती है विद्यालय इंचार्ज अनुराग ने कहा कि हमारे विद्यालय की यह समस्या पुरानी है हम अपने उच्च अधिकारी को बता चुके हैं जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी प्रभास कुंवर श्रीवास्तव ने बताया है कि हम इस संबंध की सूचना खंड विकास अधिकारी को दे चुके हैं निस्तारण हेतु दोबारा फिर भेजेंगे जिसमें खंड विकास अधिकारी टोडरपुर ने बताया कि अभी हमें लगभग एक महीना हुआ है इस संबंध की हमें पूरी जानकारी नहीं है।