शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स क्राइम ब्यूरो
मामला हरदोई जिले के टनियावा थाना क्षेत्र का है ग्राम पुरवा देवरिया पर स्थित पटियाला फार्म हाउस पर पॉपुलर के भारी संख्या में पेड़ खड़े हैं पीड़ित का कहना है कि उसने यह पेड़ अपनी जमीन में लगाए थे जब यह पेड़ तैयार हो गए तो उसने ठेकेदार राम मूर्ति को बेंच दिए हैं 2021 में ही उसने बयाना कर दिया था। पटियाला फार्म हाउस पर रह रहे हरिप्रीत सिंह, जोगेंद्र सिंह ने भी अपने खेत में पॉपुलर लगवा रखे थे उसने अपने पेड़ कटवाई जिसमें पीड़ित के भी एक एकड़ के पेड़ उसने जबर्दस्ती कटवा लिए अब उसकी नियति सारे पेड़ों पर है ऐसा पीड़ित ने आरोप लगाया है कि वह उसकी जमीन को जबरदस्ती कब्जा कर उसके पेड़ को बेचना चाहता है क्योंकि पीड़ित रणधीर चंद्र बाहर रहता है उसकी देखरेख के लिए फार्म हाउस पर कोई नहीं है शिवाय उसके एक नौकर के तो वह लोग अपने गुंडई एवं दबंगई एवं पुलिस से मिली भगत करके उसके पेड़ों पर एवं जमीन पर कब्जा करना चाहता है जिसकी उसने पिछले महीने 19 नवंबर को संबंधित थाने पर सूचना दी थी लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई पुलिस प्रशासन में मामला संज्ञान में होने के बावजूद जब पीड़ित को न्याय नहीं मिल पाया तो उसने यह बात राजस्व विभाग में भी बताइ और इसकी लिखित सूचना पुलिस अधीक्षक एवं जिला अधिकारी को भी दी जिस पर पुलिस एवं राजस्व विभाग ने उसको आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह संयुक्त टीम से जांच कर कर उसको न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि पीड़ित का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है इसलिए वह अपने परिवार के साथ शहर से बाहर रहता है, पीड़ित ने उक्त आरोपियों के बारे में यह भी आरोप लगाया कि वह पहले से ही गुंडे किस्म के अपराधी हैं उनके ऊपर संबंधित थाने में ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं उसके बावजूद भी पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है पुलिस प्रशासन की सपोर्ट की वजह से ही अपराधी पीड़ित को धमकी देता है कि वह जबरदस्ती पेड़ कटवा कर रहेगा एवं उसकी जमीन भी कब्जा कर लेगा ज्यादा अगर नेतागिरी या जबरदस्ती करने की कोशिश की तो जान से मारने की धमकी भी अपराधियों ने पीड़ित को दी ऐसा पीड़ित ने विपक्षी के खिलाफ आरोप लगाया है, इस मामले में जब रीडर टाइम्स ने संबंधित थाना अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी सूचना थाने में दोनों तरफ से दी गई है कल राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम मिलकर उक्त फार्म हाउस की जांच कर लकड़ी की काटन को बटवारा कराकर फैसला कराएगी, ऐसे में ठेकेदार राम मूर्ति का कहना है कि मैं तो इन पेड़ों का बयाना देकर पूरी तरीके से फंस चुका हूं विपक्षी ने तो अपने पेड़ कटवाए ही कटवाए,जो पेड़ मैंने खरीदे है उसमें से भी पेड़ कटवा कर बेच दिए जब मेरा पेड़ कटवाने का नंबर आया तो उसने पुलिस प्रशासन से शिकायत कर पेड़ों को उठने नहीं दिया उनकी मांग है कि जो मेरे पेड़ कट गए हैं कम से कम उनको हमें सौंप दिया जाए जिससे कि उनका जो रुपया बयाना में फंसा हुआ है वह खाली हो जाए और मौके पर मौजूद लेबर को ठेकेदार पेमेंट कर पाए। अब पुलिस एवं राजस्व विभाग मिलकर है इस मामले को कितनी गंभीरता से लेती है एवं ठेकेदार राम मूर्ति को उसकी कटी हुई लकड़ी वापस मिलती है कि नहीं यह देखने का विषय है।