लखनऊ में तरुण गाबा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई में साइबर थाना बनाने के संबंध मे किया गया निरीक्षण !

रीडर टाइम्स न्यूज़
क्राइम ब्यूरो शिवधीश त्रिपाठी

जनपद में हो रहे साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में साइबर अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन हरदोई में साइबर थाना बनाया गया । साइबर थाना हरदोई 24*7 संचालित रहेगा साइबर पुलिस टीम में साइबर अपराध से प्रशिक्षित अधिकारी / कर्मचारीगण को चयनित किया गया यह साइबर थाना सभी नवीनतम आधुनिक तकनीकी एवम् उपकरणों से सुसज्जित होगा।

साइबर थाने का उद्देश्य साइबर अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाना एवं आमजन मानस को OTP, UPI-PIN , Any Desk , OLX व सोशल साइट्स आदि पर अपनी बैंक संबंधी जानकारी न देने के संबंध में जागरूक किया जाएगा। पीड़ित के बैंक खाते से धनराशि की धोखाधड़ी को तत्काल बैंक से पत्राचार कर उनके खाते में वापस कराना साइबर टीम की प्राथमिकता रहेगी डायल 112 कार्यालय हरदोई का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हरदोई , क्षेत्राधिकारी लाइन , क्षेत्राधिकारी यातायात व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण एवम् आमजनमानस मौजूद रहे।