रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स
तमिलनाडु केस और अन्य आपराधिक मामलो में कानून के शिकंजे में फसे बिहार के चर्चित युट्यूबर मनीष कश्यप जेल से बाहर आ गए हैं। जेल के बाहर उनके समर्थको का हुजूम कई दिनों से जुटा हुआ था। सभी कागजी कार्यवाई पूरी करने के बाद उन्हें जेल से बाहर निकाला गया और जेल से निकलते ही उनके समर्थको ने उन्हें फूल माला से लाद दिया और जबरदस्त स्वागत किया। हालांकि पटना कोर्ट ,पटना सिविल कोर्ट और बेतिया कोर्ट से सभी केस में मनीष कश्यप को बेल दे दिया गया हैं।
नौ महीने बाद जेल से बाहर निकलते हुए युट्यूबर मनीष कश्यप ने कहा कि मैं बिहार सरकार से नहीं डरता। उन्होंने मिडिया का भी धन्यवाद किया और कहा कि पहले मेरे बारे में गलत खबरे चलाई गई। बाद में जब सच्चाई उजागर हुई तो सभी मिडिया बंधुओं ने साथ दिया। युट्यूबर मनीष कश्यप पर तमिलनाडु में प्रवासी बिहारी मजदूरों के साथ कथित मारपीट और हिंसा का फेक वीडियो बनाने और प्रसारित करने का आरोप हैं।