सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर गरीब व वंछित को मिलें : सांसद

रीडर टाइम्स न्यूज़
शिवधीश त्रिपाठी

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सोमवार को पिहानी ब्लॉक के ग्राम धामापुर व ग्राम हन्नपसिगवा में ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जयप्रकाश मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश ने प्रदेश व केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित जल जीवन, राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग स्वयं सहायता समूह आदि के लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया। उसके उपरांत सांसद जी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से पात्रों को प्रत्येक योजना का लाभ दिलाने की बात कही। इस कार्यक्रम की शुरुआत सांसद जी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की। मुख्य अतिथि सांसद जयप्रकाश ने ग्राम पंचायत के जरूरत मंद लोगों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए आम जनमानस को भी पहल करने की जरूरत है।अगर आप पात्र हैं तो सरकार की योजनाओं का लाभ पाने लिए लिए जागरूक होना पड़ेगा। कहा कि जिम्मेदार अधिकारी भी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने में मदद करें। इस दौरान सांसद ने कई महिलाओं की गोद भराई की रस्म व बच्चो का अन्नप्राशन संस्कार भी करवाये। इस मौके नंद किशोर डी डी कृषि उदयवीर दुबे , खंड विकास अधिकारी सुबोध सिंह, मंडल अध्यक्ष हरिओम मिश्र, प्रदीप पाठक मनोज सिंह, पूर्व प्रमुख जितेंद्र सिंह, प्रदीप गौतम प्रधान, अमित वर्मा राममूर्ति राठौर, जिला पंचायत सदस्य राजपाल सिंह ,गोपाल मिश्रा, विजय वर्मा, विवेक मौर्या, आदि तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।