रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से घायल सिपाही सचिन राठी की मौत हो गई हैं। सचिन की पांच फरवरी को शादी होने वाली थी। महिला कॉन्स्टेबल से उनकी शादी तय थी। मुठभेड़ में घायल हुए सिपाही सचिन राठी की कानपूर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिपाही सचिन को रात के मुठभड़ में गोली लगी जिससे उन्हें अस्पताल लाया गया। और रात 12:50 उन्होंने दम तोड़ दिया।
सोमवार शाम करीब चार बजे छिबरामऊ कोतवाली और विशुनगढ़ थाने की पुलिस हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस दरवाजा खुलवाने की कोशिश कर रही थी की तभी घर के अंदर से अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच फायरिंग में सिपाही सचिन राठी के पैर में गोली जा लगी।
शहीद सिपाही पुलिस लाइन में दी जाएगी सलामी – कन्नौज मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही सचिन राठी का शव पोस्टमार्टम के बाद कन्नौज काया जाएगा। जहाँ पुलिस लाइन में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा। उन्हें सलामी दी जाएगी। इसके बाद सचिन का सम्मान अंतिम सस्कार किया जाएगा।