मोहित श्रीवास्तव (संवाददाता)
रीडर टाइम्स न्यूज़
सिधौली / भारतीय किसान यूनियन (धर्मेंद्र गुट) ने आज तीन सूत्रीय ज्ञापन सिधौली उपजिलाधिकारी को सौंपकर कार्रवाई की माँग की है अपनी माँगों में ज़िलाध्यक्ष फ़हीम अहमद ने उपजिलाधिकारी सिधौली के ड्राइवर रामचंद्र व एक गार्ड पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए बताया कि उपजिलाधिकारी की अनुपस्थित में उक्त ड्राइवर व गार्ड लकड़ी ठेकेदारों कबाड़ की दुकानों व मिट्टी खनन वालों से अवैध वसूली का काम करता है इसके अलावा क़स्बे में रहने वाले विक्की जैन पर भी हाईवे के किनारे फुटपाथ पर लगाए छोटे दुकानदारों से 3500 रुपये प्रति माह अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है वहीं ग्राम हरदी में प्रधान परिवार व समर्थकों पर सरकारी ज़मीन चारागाह,सिंचाई व नाली की जगह पर अवैध क़ब्ज़े को हटवाने से लेकर त्वरित कार्रवाई को माँग की है।