आवारा सांड ने महिला को किया घायल परिजनों द्वारा घायल महिला को लाया गया – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र !

पुनीत शुक्ला
रीडर टाइम्स न्यूज़

आजकल आवारा पशुओं से दिनों दिन घटनाएं बढ़ती चली जा रही हैं सरकार चाहे लाख दावे कर ले लेकिन धरातल पर आज भी किसी गांव में गौशाला चलती हुई नजर नहीं आएगी अगर किसी गांव में नाम मात्र के लिए बनी भी है तो किसी तरीके से वहां प्रबंधन मैनेजमेंट सही से आवारा पशुओं की देखरेख नहीं कर रहा होगा, और फिर आवारा सांड का तो कोई सही से ठिकाना ही नहीं है आज ऐसा ही एक ताजा मामला हरदोई जिले का है जहां सांड के हमले से महिला का पेट फटकर उसकी आंत बाहर दिखने लगी डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक इलाज कर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।

विकासखंड मल्लावां के ग्राम सेवाला पुरवा बेरिया नजरपुर राम किशोरी पत्नी धनीराम गांव के ही लोगों के खेत बटाई करती है। दोपहर को अपने घर की एक छोटी बच्ची के साथ गेहूं के खेत में गई गेहूं की फसल को आवारा सांड खा रहा था। जिसको भगाने को गई थी अचानक आवारा सांड ने हमला बोल दिया जिससे राम किशोरी का पेट फट गया जिसे आंत बाहर निकल आई छोटी बच्ची ने भाग कर परिजनों को सूचना दी परिजनों ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भेज दिया जहां पर स्थित गंभीर होने पर डॉक्टरों द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया महिला कापति धनीराम आजमगढ़ में नौकरी करता है।