रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़
यूपी के मेरठ जिले में उस समय हड़कप मच गया जब वन विभाग द्वारा जमीन जोतने से परेशान एक किसान तहसील पहुंच गया। यहाँ उसने तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस हादसे के बाद वहाँ अफरा -तफरी मच गई। लोग कम्बल पानी लेकर आग बुझाने के लिए दौड़े साथ ही एसडीएम भी केबिन से निकल कर आग बुझाने में जुट गए।
हलाकि इस दौरान 15 से 20 मिनट तक किसान जगवीर जलता रहा। लोगो ने जब तक आग बुझी तब तक किसान बुरी तरह से झुलस चूका था। मौके पर ही उस झुलसे किसान को मंवाना सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मेरठ अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही इस घटना के बाद राज्य मंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे और जाकारी ली।
मामला कुछ ऐसा था की – गुरूवार को हस्तिनापुर गांव अलीपुर मोरना में वन विभाग ने पीड़ित किसान की जमीन को जोत दिया था। पीड़ित लगातार जिसकी शिकायत पिछले काफी समय से लगातार पीड़ित कर रहा था। जहां उसने अपने आप को आग के हवाले कर दिया। इस घटना के दौरान तहसील में हड़कप मच गया। मंवाना एसडीएम का कहना हैं की विभाग द्वारा कार्यवाई की जा रही हैं।