सावधान – कोल्ड डे में आज भी काँपेगे दिल्लीवासी ,कड़ाके की ठंड में बरसेगे बदरा !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़


मौसम विभाग की माने तो पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर अभी जारी रहेगा। इसी के साथ कोहरा भी लोगो की मुसीबत बढ़ाएगा। ढीली में दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा और कुछ इलाको में हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया हैं। दिल्ली में कोल्ड डे रहने वाला हैं। और धुप भी खिलने के कोई आसार नहीं हैं।

दिल्ली में बारिश का अलर्ट – मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आने वाले दो दिनों तक घना कोहरा रहेगा वही तीन दिन ९ और दस जनवरी को राजधानी के कुछ इलाको में हल्की बारिश का भी अनुमान जताया गया हैं।

माउंट आबू में चार डिग्री पारा पंहुचा मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई इलाको में भी ठंड का सितम जारी हैं। वाहनों पर ओस की बुँदे जम गई और लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाय जला रहे हैं।

कोहरे के चलते ट्रेन -फ्लाइट की रफ़्तार थमी – इस कड़ाके की ठंड में उत्तर भारत में भीषण कोहरे के चलते ट्रेन और फ्लाइट की रफ़्तार भी धीमी पड़ गई हैं। और यूपी में बर्फीली हवाओ ने लोगो की परेशानिया बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग का नया अलर्ट और मुसीबते बढ़ाने वाला हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के कई जिलों में घना कोहरा और शीतलहर चलेगी।