दिव्या पाहुजा हत्याकांड की नई अपडेट – एक सुराग से हुई लाश की पहचान !

रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स न्यूज़

गुरुग्राम की मॉडल दिव्या पाहुजा का शव हत्याकांड के 11दिन बाद बरामद हुआ हैं। गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या का शव हरियाणा के टोहाना नहर से बरामद किया हैं। दिव्या के शरीर पर बने एक निशान ने उसके शव की पहचान करा। नहर से शव निकलने के बाद उसकी एक तस्वीर पुलिस ने दिव्या के घर वालो को भेजी जिसे देखकर उन्होंने लाश की पहचान की शव की तलाश के लिए गुरुग्राम पुलिस के 100 से ज़्यादा जवान सर्च अभियान में जुटे थे।

एक टीटू से हुई दिव्या के शव की पहचान – जानकारी के मुताबिक , दिव्या की पीठ पर एक टैटू बना हुआ हैं। जिससे उसकी बहन ने पहचान लिया और यह साबित हो गया की नहर में पड़ा ये शव दिव्या पाहुजा का ही हैं।

बलराज गिल से पूछताछ की बाद बरामद हुआ शव – आपको बता दे की 2 जनवरी को गुरुग्राम के द सिटी पॉइंट होटल में दिव्या की गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से ही गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की 6 टीमें शव को ढूढ़ने में लगी थी। हाल ही में दिव्या के शव को ठिकाने लगाने वाले आरोपी बलराज गिल को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया था। बलराज से पूछताछ के बाद ही पुलिस दिव्या का शव बरामद कर पाई।

टीम में क्राइम ब्रांच के एसीपी और सब इंस्पेक्टर ब्रह्म सिंह शामिल हैं फ़िलहाल सीन ऑफ क्राइम की टीम को मौके पर बुलाया गया हैं। उनकी जांच के बाद शव को पहले टोहाना के नागरिक अस्पताल ले जाया जाएगा।

दिव्या हत्याकांड में 6आरोपी गिरफ्तार – गुरुग्राम क्राइम ब्रांच इस हत्याकांड में 6 आरोपियों को नामजद किया हैं। जिनमे मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ,हेमराज ,ओम प्रकाश ,मेघा ,बलराज गिल और रवि बग्गा हैं।