पीएम मोदी की अपील पर देश भर में चल रहा सफाई अभियान !

रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ हनुमान सेतु मंदिर में सफाई की उन्होंने मंदिर में भगवान् पर पहले से चढ़े फूलो को हटाया फिर वहाँ पोछा लगाकर सफाई की। इस सफाई अभियान में पीएम मोदी ने नासिक के प्रसिद्ध कालाराम मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था।

उन्होंने लोगो से अपील की थी। की 22 जनवरी तक देश भर में आपने आस – पास के मंदिरो में स्वच्छता अभियान चलाए पीएम की अपील के बाद केंद्रीय मंत्री और प्रदेशो के मुख्यमंत्री इस अभियान में हिस्सा ले रहे हैं।

इसी दौरान आज मंगलवार सुबह केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। आज श्रमदान किया और प्रभु श्री राम के अनन्य सेवक हनुमान जी की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया था। जहा पर मुख्यमंत्री के साथ इस सफाई अभियान में भाजपा के कई नेता मौजूद थे।