रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स

भारत जोड़ो न्याय यात्रा कार्यक्रम के दौरान कॉंग्रेस नेता राहुल गाँधी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ा बयान दिया हैं की ये आयोजन राजनीतिक कार्यक्रम हैं। राहुल गंदगी ने कहा की यह आरएसस और भीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम हैं। इसीलिए कॉंग्रेस अध्यक्ष ने इस आयोजन में न जाने का फैसला लिया हैं। राहुल गाँधी ने ये भी कहा की आरएसएस और भीजेपी ने 22 जनवरी के समारोह को पूरी तरह से राजनीतिक नरेंद्र मोदी समारोह बना दिया हैं।
कॉंग्रेस ने ठुकरा दिया हैं न्योता – कॉंग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ,सोनिया गाँधी ,तथा अधीर रंजन चौधरी ने इस निमंत्रण को नहीं स्वीकार किया हैं। इस दौरान राहुल गाँधी ने यह भी कहा की इण्डिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बात चल रही हैं। न्याय यात्रा विचारधारा की यात्रा हैं।
मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना – राहुल गाढ़ी ने कहा की ,22 जनवरी का कार्यक्रम राजनीतिक कार्यक्रम हैं। हम सभी धर्मो के साथ हैं मुझे धर्म का फायदा नहीं उठाना मै इंट्रेस्डेड नहीं हूँ। मझे मेरे धर्म को शर्ट पर पहनने की जरुरत नहीं हैं राहुल गाँधी ने ये भी कहा की हम उस दिन वहाँ नहीं जाएगें। हमारी पार्टी से भी कोई वहाँ जा सकता हैं।
सियासी संग्राम – बता दे कॉंग्रेस ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से दुरी बनाने पर सियासी संग्राम छिड़ा हुआ हैं भीजेपी ने कॉग्रेस के ऊपर निशाना साधा हैं। कॉंग्रेस लगातार इस आयोजन को राजनीतिक बताकर इससे दुरी बना रहे हैं।
शुरू हो चूका हैं प्राण प्रतिष्ठा समारोह – राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का सात दिवसीय समारोह मंगलवार को शुरू हो गया। इस विशाल कार्यक्रम में कई बड़े संत सेलेब्रिटीज खिलाडी एक्टर्स और उघोग जगत से जुड़े लोग शमिल होंगे। इस पूजा में 11 पुजारी पूजा कर रहे हैं। राहुल गाँधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत इस समय नागलैण्ड में हैं। भारत जोड़ो न्याय यात्रा 100 लोकसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा के दौरान 6, 713 किलोमीटर की दुरी तय की जाएगी ।