शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अगले क्रम में आज हरदोई लोकसभा के विकास खंड हरपालपुर के ग्राम नेवादा चोंगवा में मोदी जी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची जहाँ प्रधानमंत्री के संदेश का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर आयोजित ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में सांसद जयप्रकाश ने महिलाओं की गोद भराई की रस्म करायी व बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया। उन्होंने उपस्थित जनता जनार्दन को मोदी सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया व उनसे सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के प्रमाणपत्र वितरित किये। अपने सम्बोधन में सांसद ने कहा कि सरकार कि प्रत्येक योजना में सम्पूर्ण जनकल्याण परिलक्षित होता है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख हरपालपुर अनोखे लाल मंडल अध्यक्ष भाजपा राकेश मिश्रा भरत पांडेय पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिराम सिंह जितेन्द्र पांडेय प्रदीप पाठक जितेंद्र सिंह अमित वर्मा प्रधान अनीता पांडेय श्याम पांडेय अजय सिंह आदि समस्त भाजपा मंडल कार्यकर्ता, समस्त ग्राम प्रधान, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।