– (गुड़गांव के कंपनी में काम कर रहा था मृतक 25 वर्षीय गोलू)
– (मां बाप का इकलौता संतान था गोलू)
रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
मां-बाप के सपनों को पूरा करने के लिए गुड़गांव कमाने गए 25 वर्षीय इकलौता कमाऊ बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में उसके ही आवास में बेड पर पड़ा मिला शव। 25 वर्षीय गोलू पुत्र प्रभात चतुर्वेदी निवासी होलीपूरा घर का इकलौता कमाऊ बेटा अपने माँ-बाप के सपनो को सजाये गुड़गांव एक कंपनी में काम कर रहा था। रोज समय से कंपनी में चला जाता था लेकिन उस दिन वह कंपनी के काम पर नहीं पहुंचा। कंपनी के वर्ककरो को चिंता हुई। लोग उसके आवास पर पहुंचे। गोलू अपने बिस्तर पर अवधे मुंह बेसुध पड़ा था। लोगों ने अलट- पलट कर देखा लेकिन कोई हरकत नहीं हुई। वर्करों ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनंन-फानन में उसे अस्पताल ले गयीं जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। साथ ही आशंका जताई कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कमाऊ इकलौते बेटे की आकस्मिक मौत की सूचना उसके गांव होलीपुरा दी गई। सूचना मिलते ही मां-बाप दहाड़े मार कर रोने लगे। आसपास लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इकलौता कमाओ बेटे की मौत से जहां मां बाप का आशियाना ही उजर गया वही होलीपूरा गांव में शोक की लहर देखने को मिल रही है। पुलिस तथा कंपनी प्रशासन का कहना है कि गोलू की मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की स्पष्ट हो पाएगा। प्रथम दृष्टिकता मामला हार्ट अटैक का लग रहा है।