रीडर टाइम्स
शिवधीश त्रिपाठी
एक ओर जहां पूरा देश रामलला की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित है वही जनपद में भी प्रभु राम के आगमन को लेकर तैयारियां वृहद स्तर पर थी। इसी कड़ी में आज हरदोई में अयोध्या में रामलाल की मूर्ति स्थापना को लेकर रसखान प्रेक्षागृह में आयोजित हुए कार्यक्रम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण दिखाने को बड़ी एल ई डी स्क्रीन लगी थी, वही कार सेवको ने भी अपने अनुभवों को सांझा किया। दीपोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें सभी ने एक दिया प्रभु राम के नाम से जलाया।
प्राणप्रतिष्ठा के समय जय श्री राम के उद्घोष के साथ पूरा माहौल राममय हो गया, शंखनाद और घंटा घड़ियाल की आवाज के साथ उपस्थित समूह भक्तिविभोर हो कर झूमने लगे। आयोजको द्वारा कार्यक्रमस्थल को मंदिर का स्वरूप दिया गया था, तथा प्रत्येक द्वार पर घंटे भी लगाए थे। मुख्य अतिथि मलूक पीठ से पधारे स्वामी धनंजय जी महाराज द्वारा कहा गया कि हम सभी अपने को धन्य समझे जिन्होंने अपनी आंखों से इतना दिव्य और अलौकिक आयोजन देखा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने की। उन्होंने कार सेवको को सम्मानित करते हुए राममंदिर में कारसेवकों द्वारा किये गए योगदान की सराहना की।
विशिष्ट अतिथि राष्ट्र स्वम सेवक संघ के विभाग प्रचारक कौशल जी, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन एवं सांसद जयप्रकाश रावत, जिला प्रचारक रवि जी ने संयुक्त रूप से आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों , पत्रकारों, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे बच्चो को सम्मानित किया। कार्यक्रम में 160 से अधिक लोगो को कंबल भी वितरित किये गए। भंडारा तथा प्रसाद वितरण की जिम्मेदारी देवी सहाय अवस्थी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन पंकज अवस्थी द्वारा किया गया। धार्मिक क्षेत्र में कार्य कर रही अनेकों संस्थाओं को स्मृति चिन्ह एवं रामनामी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप राजीव रंजन मिश्र , श्रीकृष्ण शास्त्री , अवधेश रस्तोगी, गंगा सिंह चौहान, मुकेश अग्रवाल, समरादित्य सिंह, संजीव खरे , सुमत जैन , अनुराग मिश्र , सुहाना जैन , भानु प्रताप सिंह , श्यामजी गुप्ता , राहुल मिश्र, आशीष सिंह सोलंकी, समक्ष जैन , कमल जायसवाल , रामु गुप्ता , अनुपम अग्रवाल , अवध बिहारी मिश्र, डॉ सुरेश अग्निहोत्री , प्रवीण अवस्थी , मोहित सिंह सहित कारसेवक एवं आयोजन समिति से जुड़े सदस्य सहित सकड़ो राम भक्त उपस्थित रहे।
हरदोई के बाबा मंदिर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित की अगुवाई में रामलला के आगमन को लेकर भव्य उत्साह मनाया गया जिसमें सैकड़ो राम भक्तों ने जय जय श्री राम के जयकारे लगाकर पूरे क्षेत्र को राममय कर दिया। हरदोई के शाहाबाद स्थित शिव मंदिर में राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने पूरे कस्बे को सजवाकर राममय बना दिया पूरे मंदिर परिसर का एरिया जय जय श्री राम के नारों से गूंज उठा रामलला हम आए हैं मंदिर वहीं बनाए हैं के नारो से वहां अलग ही नजारा लोगों का देखने में आया।
हरदोई की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व जिलाधिकारी एमपी सिंह लगातार पूरे शहर पर नजर बनाए रहे पुलिस अधीक्षक ने खुद अपनी अगवाई में प्रत्येक प्रमुख मंदिरों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को कड़ी नजर के साथ-साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने को आदेशित किया।