अयोध्या में श्री रामलला की स्थापना को लेकर पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरीके से अलर्ट !

रीडर टाइम्स
क्राइम ब्यूरो

श्री रामजन्मभूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा कोतवाली शहर क्षेत्र में मंदिर परिसर, भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के आस-पास फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवम् ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पूरा विश्व जानता है कि सनातन धर्म के 500 वर्ष इंतजार करने के बाद राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर तमाम आतंकी संगठनों ने माहौल बिगड़ने की चेतावनी दे रखी है इसको लेकर पूरे देश में खासकर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में भारी संभावना जताई जा रही थी लेकिन हरदोई के पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी ने पूरी कमान अपने हाथ में संभाल रखी थी पुलिस प्रशासन को पूरे जिले में सभी धार्मिक स्थलों पर तैनात कर रखा था सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आदेशित कर रखा था अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे या कोई भी उपद्रवी माहौल बिगड़ने की कोशिश करे तो तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका को रोका जाए जिला अधिकारी एमपी सिंह ने अपनी निगरानी में पूरे जिले को अलर्ट मोड पर रख रखा था, अधिकारियों की सतर्कता के कारण पूरे शहर में सभी धार्मिक प्रोग्राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सफल हो पाए।