शिवधीश त्रिपाठी
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनीता पांडेय व सरंक्षक अमित बाजपेयी के निर्देशानुसार भव्य आयोजन किया गया अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हरदोई में मोहल्ला बावन चुंगी के निकट निम्मा बाबा महाराज मंदिर में श्री सुंदरकांड पाठ का समापन हुआ। तत्पश्चात सामूहिक भजन करके श्री रामचन्द्र जी की आरती तथा श्री राम नाम विजय मन्त्र का जाप किया गया। सदस्यो द्वारा मंदिर परिसर को दीपों व फूलों से सजाया गया एवं सभी के लिये महाप्रसाद व चाय का वितरण किया गया ! इस शुभ अवसर हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड पदाधिकारियो में प्रदीप मिश्रा ,आर के मिश्रा , सुमित श्रीवास्तव ‘भानु ‘ ,रोहित मिश्रा , सोहिनी दीक्षित , रुचि तिवारी ,नीरज दीक्षित , कालिन्द्री वैश्य ,सुनील सक्सेना,स्तुति सिंह ,स्नेहा सिंह ,धर्मेंद्र पाल,आनन्द कुमार सिंह ,मनोज गुप्ता ,पंकज गुप्ता ,इन्द्रेश्वर नाथ ,राधा किशन गुप्ता ,डब्लू गुप्ता आदि सभी सदस्य सपरिवार उपस्थित रहे।