सावधान:- भारत में चुका है ऐसा खतरनाक वायरस जिसकी वजह से होचुकी है 9 की मौत, कहीं आप भी तो नहीं है इसकी चपेट में

PIM_HIV_03

भारत में एक बेहद ही खतरनाक बीमारी का मामला सामने आया है सूत्रों की मने तो इस बीमारी का प्रकोप अभी केरल में देखने को मिला है जिससे अब तक 9 लोगो के मरने की खबर है| और अब तक 25 से ज्यादा लोग बीमार बताये जा रहे है| पूरा मामला अभी केरल के कोझिकोड जिले का है। जहां इस खतरनाक बीमारी से भारत में न पाए जाने वाले वायरस की चपेट में 9 लोग को दुनिया छोड़ना पड़ा| सोमवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक मणिपुर स्थित लैब से इस वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद इस वायरस से जितने भी लोग पीड़ित थे, उन्हें नजर में रखा गया है। वहीं कोझीकोड में अभी तक इस वायरस की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 6 लोगों की हालत गंम्भीर बनी हुई है।

डॉक्टरों और लैब ने इस वायरस का नाम निपाह बताया है तो कुछ डॉक्टर इसे जूनोटिक वायरस बता रहे हैं। जोकि अजीब किस्म का वायरस है और दुनिया के कम हिस्सों में पाया जाता है। कहा गया है कि भारत में इस प्रकार का मामला पहलीबार देखने को मिला है, वहीँ इस वायरस से पीड़ित लोगों की हालात दिन प्रतिदिन गिरती जा रही है। इस स्थित से निपटने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से सचेत हो गयी है| और केंद्र सरकार से भी मदद मांगी है| जिससे वायरस को को पूरे देश में फैलने से रोका जा सके| डॉक्टर्स के मुताबिक अभी इस बीमारी के सभी लक्षणों का पता नई चल पाया है| जिसकी वजह से अभी इसका इलाज भी पूरी तरह से संभव नहीं हो पा रहा है| परीक्षण के बाद ही इस घातक बीमारी का पूरी तरह से पता चल पायेगा|
कोझीकोड में इस वायरस की चपेट में आने वाले सभी लोगों को ख़ास वार्ड में रखा जा रहा है कि जिससे यह अन्य में न फ़ैल सके। वहीँ राज्य सरकार ने आपात बैठक कर पूरे मामले पर केंद्र और स्वास्थ्य मंत्रालय को अगवत कराते हुए तत्काल मदद की मांग की है।