रिपोर्ट -डेस्क रीडर टाइम्स
सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला महिला का शव।
सिवगिल जज जूनियर ज्योत्स्ना राय का हव पंखे से लटका मिला।
उत्तर प्रदेश के बंदायू जिले में सिविल जज जूनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह सरकारी आवास में रहती थी। शनिवार सुबह इसकी जानकारी हुई। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकला गया है। 29 साल की ज्योत्स्ना राय बंदायू में जूनियर डिवीजन मुंसिफ मेजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थी। पुलिस टीम ने आवास के कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जायजा लेकर सबूत संकलित किये हैं। घटना से न्यायिक अधिकारी से लेकर हर्व कोई सकते में हैं। की आत्महत्या के पीछे आखिर कारण क्या हैं। घटना बंदायू शहर के जजी कालोनी की हैं। मूलता मऊ जिले की रहने वाली सिविल जज जूनियर डिवीजन ज्योत्स्ना राय पिछले एक साल से बंदायू में तैनात थी। वह अपनी अयोध्या जिले स दुरी पोस्टिंग के बाद बंदायू आई थी। सुबह समय पर कार्यालय न पहुंचने पर उनकी कोर्ट के कर्मचारियों ने काल की तो वह कॉल रिसीव नहीं हुई। इस पर कर्मचारी आवास पर पहुंचे तो काफी आवजा और खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो कमरे में पंखे से शव लटक रहा था।
जानकारी के मुताबिक – बताया जा रहा हैं की पिछले कुछ दिन से ज्योत्स्ना राय अवसाद में चल रही थी। उनकी डायरी में एक सुसाइड नोट मिला हैं। जिस पर पुलिस अधिकारी अभी कुछ बोल नहीं रहे हैं। सूचना स्वजन को दे दी गई हैं। अब स्वजन के आने के बाद ही आगे की कार्यवाई की जाएगी।