रीडर टाइम्स (क्राइम ब्यूरो )
शिवधीश त्रिपाठी
पुलिस अधीक्षक हरदोई केशव चन्द गोस्वामी द्वारा कोतवाली देहात जनपद हरदोई का वार्षिक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा पुलिस अधीक्षक हरदोई को सलामी दी गई, सलामी के उपरांत द्वारा थाने में रखे अभिलेखों, कंप्यूटर, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, जलपान की व्यवस्था, सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थाने पर रखे सभी असलहो को चेक किया गया एवम् थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ,थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए रखे फर्स्ट एड बॉक्स किट को चेक किया गया और थाने पर आयोजित सैनिक सम्मेलन में सभी अधिकारी/कर्मचारीगण की समस्यायों को सुना गया। इस दौरान कोर्ट पैरोकारों व निगरानी दस्ता में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।