रीडर टाइम्स न्यूज़
शिवधीश त्रिपाठी
हरदोई शहर के कई ऐसे मोहल्ले हैं जिसमे पानी निकलने की कोई सही से व्यवस्था नहीं है ताजा मामला हरदोई जिले के बाबा मंदिर क्षेत्र का है जहां सड़क के ऊपर पानी बहता हुआ नजर आ रहा है वार्ड नंबर 12 में एमपी मैरिज लॉन के ठीक सामने गली टूटी हुई पड़ी है नालियां क्षतिग्रस्त हो गई है नाली का गंदा पानी सड़क के ऊपर बह रहा है जिससे कई बार मोहल्ले के लोग फिसल कर चोट खा चुके हैं कई बार बच्चे गंदे पानी में इस कदर डूब जाते हैं की उनकी जान की आफत भी आ जाती है आपको को बता दे एक अमृत योजना आई थी।
जिसमें पूरे शहर में वाटर लाइन डाली गई थी उस वाटर लाइन में पानी तो सही से नहीं आ रहा लेकिन वाटर लाइन डालने के चक्कर में जो आज से साल भर पहले सड़के तोड़ी गई थी वह आज भी जर्जर व्यवस्था में पड़ी हुई है उनकी नालियां पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है बाकी रही कमी को गैस की लाइन खोदकर गड्ढे और गहरे तो कर दिए गए लेकिन उनको भरने के लिए सिर्फ खानापूर्ति कर ईट इधर-उधर सेट करके पल्ला झाड़ लिया गया है।
हरदोई में बड़े चौराहे और नुमाइश चौराहे के बीच में बाल विद्या भवन के सामने कई दुकानों में पानी ऊपर तक चढ़ जाता है जिससे दुकानदारों एवं आसपास निकलने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसका भी कारण नाली के ऊपर गंदा पानी बहना ही है वहां रह रहे दुकानदारों ने बताया कि यहां अक्सर नालियों के ऊपर पानी बहने लगता है वजह पता करने पर जानकारी हुई की नालियों की गहराई व चौड़ाई बहुत कम है।
आज से सालों पहले जब नाली बनी थी तब जनसंख्या और समय के हिसाब से उसका साइज रखा गया था लेकिन आज के हिसाब से पानी का उचित निकास न होने के कारण अपनी दुकानों व घर के अंदर तक प्रवेश कर जाता है जिससे व्यावसायिक व घरेलू लोगों को काफी दिक्कत होती है समय की मांग के हिसाब से नाली को गहरा व चौड़ा कर नगर पालिका प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा इसको दूर किया जा सकता है।
इसी तरीके से वार्ड नंबर 12 की भी पुनः ऊंची सड़क बनवाकर व नाली की गहराई बडाकर वहां रह रहे लोगों को राहत दिलाकर उनके आने वाले हादसे को बचाया जा सकता है अब देखना यह कि शासन प्रशासन इसको कितनी गंभीरता से लेता है नगर पालिका व जिला प्रशासन मिलकर कब तक इन नालियों व सड़कों का पुनः निर्माण करती है।