पत्रकार याकूब खान
रीडर टाइम्स न्यूज़
हरदोई के ब्लाक अहिरोरी ग्राम सभा नीभी में किसानों की भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन चार दिनों से भूख हड़ताल के चलते एक वृद्ध किसान की तबियत बिगड़ती जा रही हैं जिससे किसानों में अक्रोस हैं अन्न दाता किसान नेताओं का कहना हैं की जबतक भू माफियो पर कार्यवाही नही होगी ए भूख हड़ताल जारी रहेगी भूख हड़ताल पर बैठे किसानों को कुछ भी होता हैं तो प्रशासन और अधिकारी ज़िम्मेदार होगे।