बी.जी.आर.एम इंटर कालेज के स्काउट्स द्वारा बिलग्राम बस अड्डे पर निःशुल्क पेयजल शिविर का किया गया आयोजन

 रिपोर्ट : नफ़ीस अहमद ,रीडर टाइम्स

final

बिलग्राम ।  उत्तर प्रदेश भारत स्काउट/ गाइड जिला संस्था हरदोई के तत्वाधान में नगर के बी जी आर एम इंटर कालेज के स्काउट्स द्वारा आज बिलग्राम बस अड्डे पर निःशुल्क पेय जल शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उदघाटन कालेज के प्रधानाचार्य सुनील रस्तोगी और बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक अनूप गुप्ता , बिलग्राम तहसील ट्रेनिग काउंसलर गाइड पूनम गौतम, जिला ट्रेनिगं कमिश्नर रमेश वर्मा ने किया।

इस शिविर का उद्देश्य स्काउट्स के अंदर सेवा भावना विकसित करना और भीषण गर्मी में राहगीरों को निःशुल्क शीतल पेय जल उपलब्ध कराना है। इस शिविर में बच्चों के द्वारा सभी मुसाफिरों को पेय जल उपलब्ध कराने के साथ साथ बस और गाड़ियों के अंदर तक पानी के ठंडे पैकेट पहुचाये गए। यह शिविर 25 मई तक चलेगा।

इस शिविर के प्रभारी विवेक श्रीवास्तव बिकग्राम तहसील ट्रेनिंग काउंसलर स्काउट के देख रेख में चल रहा है। इस अवसर पर स्वामी दयाल इंटर कालेज अल्लीगढ़ के प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव, केसव मौर्य, विराट, आदित्य ,अनिरुद्ध, अमन, सचिन, नितिन, संदीप, प्रणव आदि  स्काउट्स ने सेवा कार्य मे योगदान दिया।