रिपोर्ट – डेस्क रीडर टाइम्स
मृतकों में आठ महिलाए और सात बच्चे शामिल हैं – कासगंज
सभी लोग एटा के जैथरा के रहने वाले हैं -कासगंज
सभी लोग गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे थे -कासगंज
स्थानीय लोगो ने आनन – फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया – कासगंज
यूपी के कासगंज जिले में शनिवार दर्दनाक हादसा हुआ। यह श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर -ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में सात मासूम बच्चे और आठ महिलाओ सहित 24 कि मौत हो गई। मृत्यु कि सूचना जब गांव कसा में पहुंची तो हा -हाकार मच गया।
आस -पास के गांव कि भारी भीड़ उमड़ पड़ी सभी लोग गांव के वीरपाल के पुर के मुंडन सस्कार के लिए गंगाजी जा रहे थे। ट्रेक्टर -ट्रॉली में कुल 54 लोग सवार थे। ट्रेक्टर -ट्रॉली ओवरलोड थी।
माना जा रहा हैं इसी कारण असंतुलित हुई। इस हादसे में मृतकों में आठ महिलाए और सात बच्चे शामिल हैं। कई गंभीर घायल श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा हैं और कुछ जिला अस्पताल तक अफरा -तफरी का माहौल बना हुआ हैं।
डीएम -एसएसपी गांव पहुंचे – जिलाधिकारी व एसएसपी गांव कसा पहुंच गए हैं। वहा पर फ़ोर्स कि तैनाती कर दी गई हैं। जिलाधिकारी ने पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने से पहले ही अंतिम संस्कार कि सभी व्यवस्थाएं करने के अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं।